Search
Close this search box.

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी; रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

Vignesh Puthur
Image Source : PTI
विग्नेश पुथुर

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 के सीजन में एक बड़ा झटका 24 साल के बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुथुर के रूप में लगा है, जो चोटिल होने की वजह से इस सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। विग्नेश पुथुर का ये डेब्यू आईपीएल सीजन था, जिसमें उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था। मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

विग्नेश की जगह रघु शर्मा बने मुंबई इंडियंस स्क्वाड का हिस्सा

विग्नेश पुथुर के बाहर होने के साथ मुंबई इंडियंस ने अब आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए लेग स्पिनर रघु शर्मा को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। रघु घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी टीम की तरफ से खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.59 के औसत से कुल 57 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 7 विकेट है। वहीं रघु शर्मा ने लिस्ट-ए  क्रिकेट में 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। रघु ने अब तक तीन टी20 मैच भी खेले हैं और इसमें वह तीन विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने रघु शर्मा को उनके 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। वहीं विग्नेश पुथुर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 5 मैच खेले जिसमें वह 18.17 के औसत से 6 विकेट लेने में कामयाब रहे।

राजस्थान रॉयल्स से है मुंबई का अगला मुकाबला

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के सीजन में खेल रही मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मुकाबले भले ही उम्मीद के अनुसार नहीं रहे लेकिन पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल करने के साथ मुंबई की टीम ने शानदार वापसी की है, जिसमें वह प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। वहीं मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन में खेलना है जो एक मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें

CSK के इस खिलाड़ी ने अब तक किया सभी को निराश, डुबो दिए 13 करोड़ रुपये

चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन, केवल तमाशा देखने के लिए इतने करोड़ रुपये

Latest Cricket News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें